ब्राण्डेड शोरूम से लाखों के जूते व कपड़े चोरी

2020-09-11 31

ब्राण्डेड शोरूम से लाखों के जूते व कपड़े चोरी

- मुख्य रोड पर टिन शेड तोड़कर दो नाबालिगों ने लगाई सेंध, गेंती से कांच फोड़कर घुसे शोरूम में

जोधपुर.

सरदारपुरा थानान्तर्गत जलजोग सर्किल के पास मुख्य रेजीडेंसी रोड स्थित जूतों के ब्राण्डेड शोरूम में सेंध लगा दो चोरों ने लाखों रुपए के जूते, कपड़े व अन्य सामान चुरा लिया। चोर पास स्थित एक क्लिनिक में भी घुसे, लेकिन वहां से कोई कीमती सामान चोरी नहीं हुआ।
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जलजोग सर्किल के पास पेट्रोल पंप के सामने एडिडास कम्पनी के जूतों का शोरूम है। पड़ोस में पुराने रेस्टोरेंट की खाली जगह से गुरुवार मध्यरात्रि दो बाल अपचारी छत पर लगे टिन शेड तोड़कर हेयर ट्रांसप्लेंट वाले क्लिनिक में घुसे, लेकिन वहां पर कोई कीमती सामान हाथ नहीं लगा। क्लिनिक संचालिका एक दिन पूर्व ही रुपए ले जा चुकी थी। जिससे वे चोरी होने से बच गए।

चोर छत के रास्ते जूतों के शोरूम के शटर व कांच के गेट के बीच पहुंच गए। उन्होंने गेंती की मदद से कांच फोड़ा और अंदर दाखिल हुए, जहां से शो-केस में सजाए कीमती टी-शर्ट, जूते, चप्पल व अन्य सामान चुराकर ले गए। चोरी होने वाले सामान की कीमत का पता नहीं लग पाया।
शोरूम कर्मचारी शुक्रवार सुबह काम पर आए और शटर खोला तो कांच टूटा मिला। गेंती भी वहीं पड़ी थी। उप निरीक्षक प्रवीण जुगतावत मौके पर पहुंचे और जांच की।

दोनों बाल अपचारियों के होने का अंदेशा
शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो दो चोर नजर आ गए। दोनों के बाल अपचारी होने का अंदेशा है। दोनों ने सीसीटीवी कैमरों के तार भी निकाले, लेकिन उससे पहले वे कैमरे की नजर में आ गए। पुलिस ने जांच शुरू की।

Videos similaires