सीतापुर: दो दिन पहले घर से निकले युवक का हुआ अपहरण

2020-09-11 0

सीतापुर। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पहले घर से निकले युवक का हुआ संदिग्ध अपहरण। युवक ने खुद के अपहरण होने की परिजनों को दी जानकारी, अपहरणकर्ताओं द्वारा जंगल में रखने और मारने की कही गयी बात। व्हाट्सएप और फ़ोन के जरिये युवक ने बतायी आपबीती, पुलिस ने मोबाइल नंबर के जरिये शुरू की जांच पड़ताल। 

Videos similaires