बैंक की लापरवाही के चलते अधेड़ खाताधारक की हुई मौत। बैंक मैनेजर का तानाशाही रवैया बना अधेड़ की मौत का कारण। बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही लोगों की भीड़ में दम घुटने से हुई अधेड़ की मौत। मृतक की शिनाख्त राम राज निवासी ग्राम तोड़ीपुरवा थाना असन्दरा के रूप में हुई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नई सड़क रोड का चक्का जाम कर बैंक मैनेजर की तानाशाही का किया विरोध। कोतवाली रामसनेहीघाट की शाखा मोतिकपुर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की घटना।