मवेशी चराने को लेकर दो समुदायों में चले जमकर लाठी-डंडे

2020-09-11 3

रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में बकरी चराने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपूरा गांव में बकरी चराने के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। बढ़ते विवाद के चलते दोनों ओर से लाठी-डंडे जमकर चले। जिसमें सोने श्री और उसका भतीजा अभिषेक यादव घायल हो गए। दूसरे पक्ष के रसूल भी घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामकोट थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि सुसंगत धाराओ में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

Videos similaires