रामसनेहीघाट एनएच - 28 पर दो वाहनों की हुई जोरदार टक्कर,एक वाहन चालक की मौके पर हुई मौत। कई अन्य घायल, दूसरा अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित हुआ फरार। दरियाबाद ओवर ब्रिज के ऊपर खड़ी डीसीएम पर पिकअप ने मारी थी जोरदार टक्कर। बनीकोडर अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के अंतर्गत बसंतापुर के निकट की घटना।