मुख्यमंत्री की नाक के नीचे हो रहा ऐसा घोटाला

2020-09-11 10

मुख्यमंत्री की नाक के नीचे हो रहा ऐसा घोटाला
#lockdown #coronavirus #cmke naak ke niche #bada ghotala
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपदा में अवसर ढूँढने की बात जनता से की थी । जनता तो आपदा में अवसर नही ढूँढ़ पायी लेकिन अधिकारियों ने इसे अवसर और उत्सव दोनों रूप अपना लिया । ग्राम पंचायतो में कोरोना की सामग्री खरीदने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों ने आवश्यकता से अधिक धनराशि निकाल ली और प्रधानों को इसकी जानकारी भी नही होने दी । कोरोना की सामग्री खरीद घोटाले की अगर निष्पक्षता से जाँच की जाए तो बड़े - बड़े नाम सामने आ सकते है । जिम्मेदार अधिकारी 28 सौ रुपये की खरीददारी की बार कहते है मगर खाते 11 हज़ार से ज्यादा की रकम निकाली जाती है इस पर चुप्पी साध लेते हैं । यह पूरा काम हुआ है मुख्यमंत्री की नाक के नीचे अर्थात राजधानी के सबसे करीबी जिले बाराबंकी में ।

Videos similaires