कंगना ने शेयर किया मां का वीडियो, अमित शाह का धन्यवाद किया कंगना की मां ने

2020-09-11 77

दरअसल कंगना ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनकी मां आशा रनौत उन पर गर्व जता रही हैं। इसमें वे कह रही हैं कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है, वो सच्चाई के लिए लड़ रही है। आशा ने यह भी कहा कि बेटी को सुरक्षा देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा करती हैं। साथ ही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की आभारी हैं, जिन्होंने यह जानते हुए भी उनकी बेटी को सुरक्षा दी कि उनका परिवार लंबे समय तक कांग्रेस में रहा है। गौरतलब है कि कंगना के ऑफिस में बीएमसी ने तोड़फोड़ की थी। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में कंगना को करीब 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। कंगना ने इस तीन मंजिला ऑफिस को बनवाने में करीब 48 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

Videos similaires