इंदौर: C-21 मॉल में युवती ने लगाई तीसरी मंजिल से छलांग, 2 दिन पहले हुई थी पति की मौत

2020-09-11 519

विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित सी -21 मॉल की तीसरी मंजिल से एक युवती ने शुक्रवार दोपहर छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। युवती के पति की दो दिन पहले ही हादसे में मौत हो चुकी है। इसी गम में उसने यह कदम उठाया। उसके पास से एक नोट मिला है, जिसमें उसने पति के साथ ही खुद के भी अंतिम संस्कार की इच्छा जाहिर की थी। युवती को छलांग लगाता देख कर्मचारी उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन रोक नहीं पाए। मॉल के कर्मचारियों ने युवती को इलाज के लिए पास के निजी हॉस्पिटल पहुंचाया। अचानक से हुए घटनाक्रम से मॉल में भगदड़ मच गई। एसआई कुमरावत के अनुसार युवती की 15 दिन पहले ही उज्जैन निवासी युवक से शादी हुई थी। दो दिन पहले हादसे में उसका निधन हो गया है। इसी हादसे के बाद युवती ने आत्महत्या की कोशिश की है। युवती के पास से एक नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा था कि मेरा भी पति के साथ ही अंतिम संस्कार कर दिया जाए। उसके पास से मिले बैग में से पिता का नंबर मिला था, जिसके बाद उन्हें संपर्क कर अस्पताल बुलाया गया।

Videos similaires