जानकीपुरम पुलिस का शर्मसार चेहरा, पुलिस का दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

2020-09-11 5

पुलिस का शर्मसार चेहरा- जानकीपुरम पुलिस पीड़ित महिला से कह रही है डंडा डाल रही हो, इसका क्या मतलब, पीड़ित महिला और जानकीपुरम थाना के पुलिस के बीच बातचीत करने के दौरान पुलिस का कैसा है बर्ताव, देखीये इस विडियो मे। पीड़ित महिला के मुताबिक के उसकी नाबालिग बच्ची किसी लड़के के साथ घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। महिला ने इसकी तहरीर जानकीपुरम थाने में दी। जानकीपुरम पुलिस ने दूसरे दिन एक्शन लेते हुए मुकदमा पंजीकृत किया। लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा महिला परेशान व दुखी होकर पुनः थाने गई महिला को जिस लड़के के ऊपर शक था, उसका फोन नंबर भी एप्लीकेशन में डाल दिया था। फोन नंबर के माध्यम से जानकीपुरम पुलिस ने बताया कि यह नंबर की लोकेशन दिल्ली में बताई जा रही है। महिला को इंतजार था कि मेरी बच्ची को दिल्ली से पुलिस ले आएगी। लेकिन पुलिस का खेल फिर कुछ अजब था। 

Videos similaires