कैबिनेट मंत्री और सांसद की उदासीनता ने सुवासरा से छिन लिया इंटरसिटी ट्रेन का स्टॉपेज

2020-09-11 8

सुवासरा नगर में दिल्ली से चलकर इंदौर पहुंचने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का 12 सितंबर से स्टापेज बंद हो जाएगा। 10 वर्ष पूर्व 2009 में कॉंग्रेस शासन में तत्कालीन रेल राज्य मंत्री सतपाल महाराज ने नगरवासियों की मांग पर इस ट्रेन का स्टॉपेज करवाया था। जिसके बाद से ही नगर देश की राजधानी दिल्ली और मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से सीधे जुड़ गया था। लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार ने रेलवे का निजीकरण कर दिया। और इस परिवर्तन की शुरुआत में ही नगर को उपेक्षित होना पड़ा। जबकि नजदीक के अन्य शहरों के मुकाबले इस ट्रेन का राजस्व नगर में ज्यादा है। इसके बावजूद रेल बोर्ड ने सुवासरा स्टेशन की अनदेखी की है। नगर में भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि केबिनेट मंत्री बनने के बाद हरदीपसिंह डंग का नगर को यह दुर्भग्यपूर्ण विशेष तोहफा है।

Videos similaires