लखीमपुर: चोरी की योजना बनाते दो गिरफ्तार

2020-09-11 1

लखीमपुर-खीरी पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए माल सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,जबकि दो लोग मौके से भागने में कामयाब रहे। थानाध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी ने बताया की गश्त के दौरान कस्ता जिला पंचायत इंटर के पास चार लोग संदिग्ध हालत में देखे गए।पूछताछ करने के साथ मिले 2 संदिग्ध लोग जिनमें नसरत अली पुत्र साबिर निवासी कस्ता तथा सतन पासी पुत्र दिल्ली निवासी आसिक नगर थाना मैगलगंज की निशानदेही पर उनके पास से चोरी के दो पंप सेट एक बिजली का मोटर तथा एक पानी खींचने वाला पंखा बरामद हुआ।पकड़े गए दोनों व्यक्तियों ने बताया की उनके साथी राजेश वर्मा पुत्र रामनाथ निवासी परसेहरा थाना हैदराबाद तथा सर्वेश कंजर पुत्र सतीश निवासी अजान थाना हैदराबाद मौके से फरार हो गए हैं। उक्त चारों का पुराना अपराधिक इतिहास भी है। इनके खिलाफ मितौली व थाना हैदराबाद में कई अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। फरार दोनों युवकों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने विनोद पुत्र शिशुपाल निवासी कारीबड़ेरी की 5 किलो गांजा सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।