Uttarakhand: उत्तराखंड में 24 घंटे में 12 लोगों ने कोरोना से तोड़ा दम, देखें रिपोर्ट

2020-09-11 18

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. शुक्रवार को प्रदेश में संक्रमण के रिकॉर्ड 1061 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब मरीजों की संख्या 27 हजार पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 265 मामले ऊधमसिंहनगर, 251 मामले देहरादून और 142 मामले हरिद्वार में सामने आए हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 35, चमोली में 32, चंपावत में 51, नैनीताल में 36, पौड़ी में 68, पिथौरागढ़ में 27, रुद्रप्रयाग में 49, टिहरी में 82 और उत्तरकाशी में 23 संक्रमित मरीज मिले हैं। मरीजों की संख्या 27211 पहुंच चुकी है
#Uttarakhandnews #Uttarakhandcorona #COronacase

Videos similaires