भारतीय वायुसेना में पांच राफेल लड़ाकू विमानों को आज अंबाला वायुसैनिक अड्डे पर औपचारिक रूप से शामिल कर लिया गया है. कार्यक्रम के दौरान राफेल का औपचारिक अनावरण किया गया. पारंपरिक सर्वधर्म पूजा की गई. राफेल और तेजस विमान हवाई करतब दिखाएंगे दिखाए. राफेल विमानों को वायुसेनी की 17वें स्क्वॉड्रन में शामिल करने से पहले उन्हें पानी की बौछारों से पारंपरिक सलामी दी गई.
#RajnathSingh #Rafalefighteraircraft #IndianAirForce