महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे की सरकार और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच विवाद को लेकर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, मेरा साफ कहना है कि हिमाचल की बेटी पर संकट आया है. कंगना के खिलाफ साजिश रची जा रही है. एक लड़की के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने कार्रवाई की है. हिमाचल की बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. संजय राउत की ओर से गलत शब्द का प्रयोग काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इस संकट से सरकार खुद को बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन ऐसे मुमकिन नहीं है. महाराष्ट्र सरकार बदलने की भावना से कार्रवाई कर रही है. हमने कंगना के परिवार के लिए भी सुरक्षा प्रदान की. बिना सुरक्षा के कंगना मुंबई जाती तो आप समझ सकते हैं कि उसके साथ क्या हो सकता था. महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई निंदनीय है. महाराष्ट्र सरकार ने अपने गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से ऐसे हालात पैदा किए हैं. कंगना को मुंबई न रहने या फिल्म में काम नहीं करने के लिए ऐसी परिस्थिति बनाई गई है. कंगना की मां ने आज कहा कि पहले हम कांग्रेस पार्टी में थे, लेकिन अब हम बीजेपी का समर्थन करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने न्यूज नेशन की मुहिम की तारीफ की.
#संजय_राउत_माफी_मांगो #KanganaVsShivsena #DeshKiBahas