मगरमच्छ की ग्राम मुहारीकला में सेर, मगरमच्छ देखते ही गांव वालों में हड़कंप

2020-09-10 9

खनियाधाना शिवपुरी वन विभाग की टीम को दी सूचना वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर पकड़ कर ले गए माताटीला छोड़ने। खनियाधाना के मुहारिकला गांव में गुरुवार सुबह 5 बजे एक घर के पीछे स्थित नाले में मगरमच्छ निकल आया। ग्रामीणों ने देखा तो अफरा तफरी मच गई। फिर गांव बालो ने हिम्मत करके मगरमच्छ को पकड़ा और घर के पास शीशम के पेड़ से बांध दिया। मगर मच्च को सबसे पहले मकान मालिक हरदास लंगरोया ने देखा था, इसकी जानकारी उन्होंने ग्रामीणों को दी। जिन्होंने साहस दिखाकर उसे पकड़कर पेड़ से बांध दिया। मगरमच्छ 3 से 4 फीट लंबा था, ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची और मगरमच्छ को ट्रैक्टर ट्रॉली में लेकर माताटीला बांध के पानी में छोड़ने के लिए वन विभाग की टीम ले गई। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires