इटावा जनपद के जसवन्त नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर में रहने वाले एक 70 वर्षीय बुर्जग की आवारा पशु की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं बुजुर्ग के परिवार के लोगों ने जानकारी दी कि 70 वर्षीय बुजुर्ग अपने खेत की रखवाली करने गए थे तभी अचानक आवारा पशु ने उनके ऊपर हमला कर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।