हमीरपुर। जिले की पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने। दबंगो की मारपीट का शिकार हुई पीड़ित युवतियों का ही पुलिस ने किया शांति भंग में चालान। दबंगो ने घर मे घुसकर युवतियों के बाल पकड़कर छाती पर चढ़ कर पीटा। दबंगो की पिटाई से युवतियों को आई है गम्भीर चोट। फिर भी नही पसीजा बिवांर थाने की पुलिस का दिल। पीड़ित और चुटीहील युवतियों के कर दिया चालान। मारपीट करने वाले दबंग घूम रहे है खुलेआम। दबंगो के इशारों पर काम करती है थाना बिवांर की पुलिस। मामला थाना बिवांर इलाके के बड़ा बंधुर गाव का।