अलौकिक होगा राम का धाम : राम मंदिर का निर्माण With Mahendra Pratap Singh (Episode-07)

2020-09-10 4

Ram Dham to be Suprernatural in Ayodhya : Ram Mandir ka Nirman With Mahendra Pratap Singh (Episode-07)


पांच अगस्त के बाद अब आठ सितंबर भी अयोध्या के इतिहास में दर्ज हो गया है। राममंदिर के लिए नींव पूजन के बाद नींव की खुदाई शुरू चुकी है। 200 मीटर की गहरी नींव पर 1200 खंभों का निर्माण होगा। इन्हीं पर टिका होगा रामलला का भव्य मंदिर। राममंदिर निर्माण में तकनीक और आधुनिकता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। हर निर्माण में विशिष्टता होगी। न केवल राममंदिर बल्कि रामलला परिसर की हर चीज निराली और अनूठी होगी। आकर्षक भव्य द्वार से लेकर यज्ञशालाएं तक त्रेतायुग का अहसास कराएंगी। 13000 वर्ग मीटर कवर्ड एरिया में मंदिर का निर्माण होगा। जबकि, 68 एकड़ के रामलला परिसर में तमाम अन्य निर्माण कार्य भी मंदिर के साथ-साथ चलते रहेंगे। मंदिर के अलावा और और क्या कुछ बनेगा... यह जानने के लिए देखते रहें राममंदिर का निर्माण... With Mahendra Pratap Singh (Episode-07)

Videos similaires