ड्रग्स कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को यह कहते हुए नोटिस जारी किया है कि उन्होंने DCGI को ट्रायल के नतीजों के बारे में नहीं बताया. DCGI का कहना है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की ओर से विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन का ट्रायल ब्रिटेन में एक वॉलन्टियर के बीमार होने के बाद रोकना पड़ा है. भारत में भी इसका ट्रायल चल रहा है और यहां भी इसका असर दिख सकता है.