प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य पर फिर कार्रवाई जारी

2020-09-10 8

प्रयागराज- बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य पर कार्रवाई जारी। अतीक अहमद से जुड़ी दो संपत्तियों को आज किया गया कुर्की के तहत किया गया सील। खुल्दाबाद के कर्बला स्थित अतीक अहमद के कार्यालय को किया गया सील। चकिया स्थित एक भूखंड को भी प्रशासन ने सील। अतीक की अब तक नौ संपत्तियों पर की जा चुकी है कार्यवाई। अतीक की लगभग बीस अवैध संपत्तियों को प्रशासन अब तक कर चुका है चिन्हित। गैंगेस्टर एक्ट के तहत आज की गयी है कार्रवाई। कार्यवाई के दौरान पुलिस प्रशासन के साथ पीडीए की टीम रही मौजूद।

Videos similaires