अंबेडकरनगर:- तहसील क्षेत्र टान्डा के अंतर्गत ग्राम सभा हरैया मौजा खसरूपुर के अंतर्गत कोटेदार बाबू राम सिंह प्रधान शिव बदन यादव ग्राम पंचायत सचिव विकास श्रीवास्तव के निर्देशन में कोटेदार घटतौली पर अमादा है नशे की हालत में कोटेदार ने पत्रकार से अभद्र टिप्पणी करते हुए चैलेंज किया है कि फलां मेरा उखाड़ लोगे ।