औरैया- रुपये के लेन देन में हुई रिटायर्ड पशु चिकित्सक कैलाश दीक्षित की हत्या का मामला। हत्या के दो मुख्य आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।एसपी सुनिति ने दी गिरफ्तारी की जानकारी। हत्या का मामला किया गया दर्ज। तड़के सुबह सोंधे मऊ गाँव के खेतों में मिला था शव। एसपी सुनिति ने जांच टीम का किया गठन। शहर कोतवाली क्षेत्र की घटना।