झांसी में बेजुबानों से खिलवाड़, मगरमच्छ पकड़कर कंधे पर रखकर लिया सेल्फी

2020-09-10 5

झांसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र जौरी बुजुर्ग में मछली पकड़ने गये ग्रामीणों के जाल में फसा मगरमच्छ। सूचना पर वन विभाग टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़कर बेतवा नदी में छोड़ा। इसके पहले गांव के युवकों ने मगरमच्छ को कंधे पर रख कर सेल्फी- फ़ोटो खींचने होड़ लग गई। गांव के युवक ने अपने कंधों पर रख कर काफी देर तक प्रदर्शन करता दिखाई दिया।

Videos similaires