आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज होने में अब गिनती के दिन बचे हैं. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों से जुड़ चुके हैं. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी तो 12 सितंबर तक यूएई पहुंच जाएंगे. लेकिन आस्ट्रेलियाई और इंग्लैंड के खिलाड़ी 17 सितंबर को यूएई पहुंच सकते हैं. हालांकि यूएई पहुंचने के बाद उन्हें छह दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा और इस दौरान उनके तीन कोरोना टेस्ट होंगे. इसके बाद ही वे 24 सितंबर को अपनी अपनी टीमों से जुड़ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो कौन कौन सी टीमों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा, इसकी बात आज करेंगे और कौन कौन से खिलाड़ी आईपीएल में देरी से आएंगे, यह भी हम आपको बताएंगे.
#IPL #IPL2020