बदले की सियासत की यह सबसे खौफनाक तस्वीर है. कंगना रनौत के वर्षों के सपनों पर बुल्डोजर चलाया गया. तोड़फोड़ के समय मंदिर का भी ख्याल नहीं रखा गया. इस मुद्दे पर एक्ट्रेस मानवी तनेजा ने कहा, दाऊद के अवैध निर्माण तोड़ने के लिए आप मना कर सकते हैं तो कंगना के साथ ऐसा क्यों? दाऊद के लिए आपके पास कर्मचारी नहीं हैं तो कंगना के लिए कहां से आ गए? तुम सब मिले हुए हो, तुम लोगों का दाऊद से संबंध है.
#संजयराउतमाफी_मांगो #DeshKiBahas #KanganaRanaut #BMC #NewsNation