बीएमसी ने बुधवार को अभिनेत्री कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले का अवैध हिस्सा ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद वह यहां पहुंचीं और इस कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसी. कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में ठाकरे से कहा कि उद्धव ठाकरे, तुझे क्या लगता है...आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा, यह वक्त का पहिया है याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता... कंगना के 'राम मंदिर' को तोड़ क्या डराएंगे 'बाबर' के लोग? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas
#संजयराउतमाफी_मांगो #DeshKiBahas #KanganaRanaut #BMC #NewsNation