भाजपा नेता और पूर्व चेयरमैन संजीव अग्रवाल के घर में घुसकर बदमाशों ने लूटे 12 लाख रुपए

2020-09-10 171

बुलंदशहर। सिटी कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन संजीव अग्रवाल के घर में घुसकर करीब 12 लाख लाख रुपए लूट लिए। यह रकम बदमाशों ने भाजपा नेता की भाभी के सिर पर बंदूक रखकर लूटी थी। हालांकि, लूट करके भाग रहे दो बदमाशों में शोर सुनकर पब्लिक ने पकड़ लिया। इस दौरान एक बदमाश भागने में सफल हो गया। तो वहीं, पकड़े गए बदमाश को पब्लिक जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें कि पकड़े गए बदमाश के पास से करीब 8.20 लाख रुपए की रकम बरामद हो गई है। जबकि बदमाश का दूसरा साथी 3 लाख 70 हज़ार रुपए लेकर भागने में कामयाब रहा। बताया गया है कि बदमाशों ने भागते समय हवाई फायरिंग की और हवा में लूटे गए नोट भी उड़ाए थे।

Videos similaires