आगरा। ताजनगरी आगरा में मंगलवार रात को स्वॉट टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर नकली पेट्रोल बनाने के कारखाने का खुलासा किया है। छापामार कार्रवाई के दौरान स्वाट टीम ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से 1100 लीटर सॉल्वेंट बरामद किया है। इस कारखाने से जूता बनाने में प्रयोग होने वाले साल्वेंट में रंग वाले केमिकल मिलाकर नकली पेट्रोल तैयार किया जा रहा था। आरोपी 36 रुपए की लागत से एक लीटर पेट्रोल तैयार कर देहात में उसे 52 रुपए लीटर में बेचते थे।