शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद, पत्रकार के ऑफिस के बाहर खड़ी बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद

2020-09-09 12

मंदसौर जिले में बदमाशों के हौसले लगाता बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह को पकड़ कर कई बाइक छुड़वाई थी। आज फिर DAS News के पत्रकार शाहिद चौधरी की ब्लैक कलर की टीवीएस सपोर्ट बाइक जिसका नंबर - MP14MH6786 है, DAS TV ऑफिस के बाहर से चोरी हो गई है। किसी को इस नंबर की बाइक दिखे तो संपर्क करें 9425107864 नंबर पर। 

Videos similaires