बिजनौर। अपर पुलिस अधीक्षक नगर पर महिला कॉन्स्टेबल ने लगाए गंभीर आरोप। ASP सिटी बिजनौर पर शारीरक संबंध का दबाव बनाने का महिला कॉन्स्टेबल ने लगाया आरोप। पीड़िता जिला बिजनौर से राजधानी पहुंची न्याय की गुहार लगाने, एडीजी लोक शिकायत से मिलने पहुंची पीड़ित महिला कॉन्स्टेबल। पीड़िता ने कॉल रिकॉर्डिंग भी एडीजी को सुनाई, एडीजी को एसपी सिटी की करतूतों के बारे में बताया। न्याय के लिए दर-दर भटक रही महिला कॉन्स्टेबल।