जिम नहीं खुलने से जिम के मालिक परेशान

2020-09-09 21

देशभर में कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन को खत्म कर अनलॉक लागू कर दिया गया है। 1 सितंबर से देशभर में अनलॉक 4 लागू कर दिया गया है। अनलॉक 4 में लगभग सभी तरह की पाबंदी को हटा लिया गया है। वहीं दूसरी ओर अनलॉक 4 में भी जिम नही खुलने की वजह से जिम मालिक को आर्थिक और मानसिक संकट से गुजरना पड़ ही रहा है.

#Gym #Delhi #Coronavirus