India China Face off: टू फ्रंट वॉर से निपटने के लिए तैयार है भारतीय सेना, हालात नाजुक

2020-09-09 3

7 सितंबर को चीन की तरफ से एलएसी पर हुई फायरिंग के बाद भारतीय सेना ने आज यानी मंगलवार को बयान जारी किया है. सेना की तरफ से कहा है कि भारतीय जवानों की तरफ से गोलीबारी जैसी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं LAC पर इंडियन एयरफोर्स की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है. 
#Indiachinafaceoff #China #FiringatLAC