Kangana Controversy: महाराष्ट्र सरकार पर कंगना का तंज, कहा मैं महाराष्ट्र दर्शन के लिए रास्ते में हूं

2020-09-09 2

कंगना मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं. वहीं BMC की कार्रवाई का अंदेशा कंगना रनोट को पहले से है। इस वजह से कंगना ने आज सुबह ही ट्वीट करके कहा कि मेरे आने से पहले ही महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे मेरे ऑफिस के बाहर पहुंच गए हैं और उसे गिराने की तैयारी कर रहे हैं. मैं वादा करती हूं कि महाराष्ट्र के सम्मान के लिए खून देने के लिए तैयार हूं. ये कुछ नहीं है, चाहे तो सबकुछ छीन सकते हो लेकिन मेरी भावनाएं लगातर ऊंची होती जाएंगी.#KangnaControversy #shivsena #kangnaranaut