बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (kangana Ranaut) अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से बुधवार को मुंबई पहुंचीं और मुंबई पुलिस को लेकर उनके बयान के कारण शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हवाईअड्डे पर उनका विरोध किया. कंगना चंडीगढ़ से विमान के जरिए अपराह्न करीब ढाई बजे मुंबई पहुंचीं. इसके बाद कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी सीएम उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है.बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने ट्वीट में अपने बयान का एक वीडियो जारी कर कहा कि उद्धव ठाकरे तू क्या समझता है कि तुमने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर बहुत अच्छा काम किया है. आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है याद रखना. हमेशा एक जैसा नहीं रहता #UdhavThackeray #SanjayRaut #ShivSena #KanganaRanaut #karanisena #BMCDemilishkanganaoffice