इलाज के अभाव में कोरोना मरीज की मौत

2020-09-09 5

इलाज के अभाव में कोरोना मरीज की मौत उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में इलाज न मिलने के चलते कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया। भर्ती कराने के नाम पर घंटों मरीज को दौड़ते रहे डॉक्टर ऑक्सीजन न मिलने के चलते मरीज की मौत हो गई। मामला चौक कोतवाली क्षेत्र का है। कमलेश दीक्षित की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर गये। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें डायरेक्ट भर्ती करने से मना कर दिया। भर्ती के नाम पर मरीज को एल 1 से एल 2 दौड़ाने लगे। जिससे मरीज की हालत और बिगड़ गई। तब कही जाकर मरीज को भर्ती तो कर लिया। लेकिन इलाज न मिलने से मरीज ने दम तोड़ दिया। मृतक के पुत्र ने बताया कि पिता को कई घण्टे लेकर घूमते रहे। लेकिन किसी ने भर्ती नही किया जब भर्ती किया, तो इलाज नही दिया। जब खाना लेकर गये मरीज को खाना देने से भी इनकार कर दिया, जिससे मरीज की मौत हो गई।

Videos similaires