आवारा पशुओं का कहर रोकने का नहीं ले रहा नाम

2020-09-09 4

दिल्ली से बिहार के दरभंगा जा रही डबल डेकर वातानुकूलित बस अचानक बीच रास्ते एक सांड से टकराकर पलट गई। घटना के वक़्त बस में सो रहे करीब आधा दर्जन यात्री घायल हुए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को भेजा जिला अस्पताल। बस में कुल 14 यात्रियों के सवार होने की जानकारी मिली। रामसनेहीघाट इलाके के लखनऊ अयोध्या हाईवे पर बैसनपुरवा गांव के निकट की घटना हैं।