Jivitputrika Vrat Parana Timings: जीवित्पुत्रिका व्रत पारण समय । Jivitputrika Vrat 2020 । Boldsky

2020-09-09 26

Every year, on the Ashtami date of the Krishna Paksha of Ashwin month, Jeevaputrika is fasted. This time this fast is 10th September i.e. tomorrow. On this day, mothers fast for their sons. She wishes her sons longevity, health and a happy life. Mothers observe Nirjala fast on this day. Jeevaputrika fast is one of the most difficult fasts. This fast has to be kept lawfully and following all the rules. Mothers observe this fast for the happy and long life of their children. This fast is on 10 September, but it will be celebrated the next day on 11 September. Let's know the passing time of Jeevaputrika Vrat.

हर वर्ष आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत किया जाता है। इस बार यह व्रत 10 सितंबर यानी कल है। इस दिन माताएं अपने पुत्रों के लिए व्रत करती हैं। वे अपने पुत्रों की दीर्घायु, आरोग्य और सुखमय जीवन की कामना करती हैं। इस दिन माताएं निर्जला व्रत करती हैं। जीवित्पुत्रिका व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक है। इस व्रत को विधि-पूर्वक और सभी नियमों का पालन करते हुए रखना होता है। अपनी संतान के सुखमय और लंबे जीवन के लिए माताएं ये व्रत करती हैं। यह व्रत तो 10 सितंबर को है लेकिन इसका पारण अगले दिन 11 सितंबर को किया जाएगा। आइए जानते हैं जीवित्पुत्रिका व्रत का पारण समय।

#JitiyaVratParanSamay #JivitputrikaVratParanTimings