अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के इस्कॉन बंग्लोज के पास पार्किंग में खड़ी कार से एक 6 साल के बच्चे की लाश मिली। पता चलने पर पुलिस आई। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बच्चे की मौत दम घुटने से हुई है। पुलिसकर्मियों ने वहां पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की थी। जिसके वीडियो में दिख रहा है कि, वो बच्चा खुद ही कार में जा बैठा था, जिस पर करीब 3 घंटे बाद नजर पड़ी। फिर, जब बच्चे को कार से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।