मजदूर का यह बेटा कभी रातभर बतौर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में ड्यूटी किया करता था। अब पुलिस अफसर बन गया है। पिंटू कुमार राणा ने वन इंयिया हिंदी से बातचीत में बयां किया सिक्योरिटी गार्ड से राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने तक के पूरे सफर के बारे में।