सुभासपा पार्टी के लोगों ने इस मामले को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन

2020-09-09 13

सुभासपा पार्टी के लोगों ने इस मामले को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन
#lockdown #coronavirus #corona #police #mamla #dmkogyapan #subhaspa
उत्तर प्रदेश के ख़बर बलिया जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय पर सुभासपा पार्टी के लोगों ने जमकर किया हंगामा और दिया पत्रक ।इनकी माँग थी कि थाना कोतवाली रसड़ा क्षेत्र के दक्षिणी पुलिस चौकी कोटवारी मोड़ पर पन्नालाल राजभर की पुलिस अभिरक्षा में बर्बरतापूर्ण पिटाई के बाद जनाक्रोश के कारण 2 और 3 को घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद स्थानीय पुलिस उप निरीक्षक के द्वारा पंजीयन कराए गए मुक़दमे में कुछ स्थानीय निर्दोष लोगों को फर्जी तरीक़े से फंसाया गया हैं।जबकि धटना के समय मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष रसड़ा अजित जयसवाल, विनय गुप्ता, संजय जयसवाल, राजेश गुप्ता ,बासपा नेता बीरबल राम सहित कई नेता मौजूद थे। पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर थाना पुलिस और उपनिरीक्षक द्वारा सिर्फ़ राजभरों को ही FIR में जानबूझकर टारगेट किया गया हैं और फंसाया गया हैं ।और फसाये गये निर्दोष लोंगो और उनके परिवार वालों को जानबूझकर परेशान कर रही हैं।वही फसाये गये निर्दोष लोंगो के साथ तब तक न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती जब तक मुक़दमे की निष्पक्ष विवेचना न हो।जिसकी सीबीआई अथवा सीबीसीआईडी जाँच कराने के लिए संस्तुति करे।

Videos similaires