शहर के रमेडी तरौस मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय मजदूर ने मंगलवार को बेतवा नदी के पुल से छलांग लगा दी। मजबूत के छलांग लगाने का कारण ज्ञात नहीं हो सका। पुलिस की टीम गोताखोरों की मदद से नदी में उसकी तलाश में जुटी हुई है। लेकिन पानी बड़ा होने के कारण अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। उधर, मजदूर के परिजनों ने पुलिस के ऊपर सूचना देने के बावजूद देरी से पहुंचने का आरोप लगाते हुए पुल के ऊपर जाम लगा दिया। करीब आधे घंटे तक यहां आवागमन ठप रहा। बाद में सीओ सदर के समझाने के बाद जाम खुल सका।
रमेडी तरोस निवासी लालाराम 40 पुत्र धनीराम पेशे से मजदूर है। मंगलवार की शाम 4 बजे के आसपास लालाराम ने बेतवा नदी के पुल की दूसरी कोठी से नदी में छलांग लगा दी। नदी का जलस्तर बढ़ा होने की वजह से लालाराम नदी की गहराइयों में समा गया। लालाराम को पुल से कूदते हुए कुछ लोगों ने देख कर उसके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पत्नी लक्ष्मनिया ने पुल पर रखे जूते देख कर शिनाख्त की।
लाला राम के पुल से कूदने की खबर सुनकर पड़ोसियों का मजमा लग गया। कोतवाल एसपी पटेल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने लालाराम की तलाशी शुरू कर दी।