इंदौर में बंद होगा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग: सांसद शंकर लालवानी

2020-09-09 39

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के उन स्ट्रीट वेंडर से रूबरू हुए जो प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लाभान्वित हुए है इस योजना के तहत रोज कमाने रोज खाने वाले गरीब लोगों की दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता बैंकों के माध्यम से की गयी है जिनका रोजगार लोक डाउन के चलते बंद पड़ गया था इंदोर के साँवेर में रहने वाले झाड़ू बनाने का काम करने वाले छगनलाल से नरेंद्र मोदी ने संवाद किया पीएम ने स्वनिधि योजना के तहत मिले ऋण के बारे में बातचीत की ओर पूछा कि इस योजना से किस तरह फायदा हो रहा है पीएम ने छगनलाल को प्लास्टिक की पानी की बोतल पास में रखने पर टोका ओर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी इंदोर के सांसद शंकर लालवानी ने भी पीएम की दूरदृष्टि की तारीफ करते हुए कहा कि छगनलाल के पास रखी प्लास्टिक की पानी को बोतल को लेकर प्रधानमंत्री ने उन्हें टोका ओर सिंगल प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह पर लालवानी ने कहा कि इंदोर में सिंगल प्लास्टिक का उपयोग बंद किया जाएगा लालवानी ने कहा कि इंदोर में इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने और लाभान्वित होने वाले हितग्राही सबसे ज्यादा है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires