पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, यह है मामला

2020-09-09 7

पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, यह है मामला
#lockdown #police #teenshatirlootere #giraftar #mamla
औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र में 5 सितंबर को एक मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति को लुटेरों द्वारा लूट का शिकार बनाया गया था।यह लूट पुलिस के लिए एक चुनोती के रूप में सामने आ ई थी।
जी हां मामला है।आयाना थाना क्षेत्र में वाइक सवार तीन लोगों ने वाइक पर सवार होकर दम्पति को लूट लिया था।जिसमें औरैया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाँथ लगी लूट की घटना को अंजाम देने बाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।जिसमे रिजवान ,राशिद खान एवं आदिल खान शातिर किस्म के लुटेरे है।इनके ऊपर रिजवान के ऊपर 17 मुकदमे पहले से ही दर्ज है।वही राशिद एवं आदिल पर तीन तीन मुकदमे दर्ज है।इनके पास से लूट के जेवरात एवं 2मोटरसाइकिल एवं तमंचे भी मिले अभी इनसे और भी पूछताछ चल रही है।

Videos similaires