नोएडा-दिल्ली चलने वाली मेट्रो आज से हुई शुरू। ब्लू लाईन मेट्रो का आज सुबह 7 बजे से संचालन शुरू।171 दिनों के बाद शुरू हुई दिल्ली। मेट्रो सेवा,हज़ारों यात्रि दिल्ली नोएडा का करते है सफर। मेट्रो शुरू होने से आम यात्रियों में खुसी की लहर। सोशल डिस्टेंसिंग मास्क समेत सभी सावधानियों का रखना होगा ख्याल।