बरेली। बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के पुराने शहर में पनवड़िया में आज शाम बच्चों में उपजा विवाद इतना बढ़ गया कि वहां भारी पथराव शुरू हो गया। बच्चों से शुरू हुए पथराव में बड़े भी शामिल हो गए, काफी देर दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। इसी बीच पुलिस की भनक लगते ही वहां भगदड़ मच गई, थाना बरादरी में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा की कार्रवाई की जा रही है।