इटावा जनपद की जसवंत नगर क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़ित महिला जिलाधिकारी से शिकायत करने पहुंची जिस ने बताया कि हमारी मकान को प्रशासन के द्वारा धराशाई कर दिया गया है। जबकि जो मकान बना है वह हमारी जमीन पर बना हुआ था लेकिन कुछ लोग आरोप लगा रहे थे कि वह मकान गैरकानूनी है और इसी को लेकर प्रशासन ने हमारे मकान को गिरा दिया। हम चाहते हैं कि हमारी जांच कराई जाए और हमें हमारी जमीन वापस कराई जाए।