India China Firing : LAC पर 45 साल बाद चलीं गोलियां? जानें क्‍यों बौखलाया चीन | वनइंडिया हिंदी

2020-09-08 20

The deadlock on the border between India and China has been continuing since early May. Now once again the tension in the relationship between the two countries has reached its peak. The reason for this is the dastardly act done in Ladakh of China. What the dragon did on Monday night had never happened in the last four decades. Last night, the Chinese army tried to infiltrate once again in Ladakh and fired towards the Indian post. Learn why China is angry.

मई की शुरुआत से भारत और चीन के बीच सीमा पर गतिरोध जारी है. अब एक बार फिर दोनों देशों के रिश्तों में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. इसकी वजह है चीन की लद्दाख में की गई कायराना हरकत. ड्रैगन ने सोमवार रात को जो किया वो बीते चार दशकों में कभी नहीं हुआ था. बीती रात चीन की सेना ने लद्दाख में एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश करते हुए भारतीय चौकी की तरफ फायरिंग की. जानें क्‍यों चीन बौखलाया है.

#IndiaChinaFiring #Ladakh #oneindiahindi