सुरक्षा घेरे में मंदिर निर्माण के साथ रामलला के दर्शन की भी होगी व्यवस्था

2020-09-08 6

सुरक्षा घेरे में मंदिर निर्माण के साथ रामलला के दर्शन की भी होगी व्यवस्था
#lockdown #Rammandirnirman #suraksha #ramlalakedarshan #ayodhya
अयोध्या : राम जन्मभूमि परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को श्री रामलला के साथ मंदिर निर्माण को कड़ी सूरक्षा के बीच दर्शन कराया जाएगा। जिसके लिए नए सिरे से सुरक्षा प्वाइंट बनाये जायेगे। अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर की स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है। इस बैठक में एडीजी जोन एसएन साबत, एडीजी सुरक्षा बीके सिंह सहित राम जन्मभूमि सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा,आईजी पीएससी, डीआई पीएसी,आईजी सीआरपीएफ, एडीजी जोन, आईजी अयोध्या रेंज व डीआईजी एसएसपी समेत कई उच्च अधिकारी बैठक में शामिल रहे।

Videos similaires