औरैया-बिधूना में कोरोना से बचाव को लेकर एन्टी वायरस कार्ड की बिक्री जोरो पर।जापान द्वारा निर्मित कार्ड से कोरोना का बचाव का दावा कर रहे विक्रेता। सैकड़ो लोग बिना मास्क व सेनेटाइजर के एंटीवायरस कार्ड पर हुए निर्भर। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर लखन सिंह का बयान, एंटीवायरस नही साइकोलॉजी कार्ड है। गलत अफवाह पर न दे ध्यान,सोशल डिस्टेंस ही कोरोना का बचाव है।