बीजेपी नेता के भाई पर महिला ने लगाया आरोप, प्लॉट का है मामला

2020-09-08 28

इंदौर के गांधी नगर क्षेत्र निवासी केवल जैन नामक पीड़ित महिला ने अपने प्लाट पर कब्जा ओर रजिस्ट्री नही देने से दुखी होकर आज इंदौर प्रेस क्लब पर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता मेघराज जैन के छोटे भाई बिल्डर आनंद जैन से आज से लगभग 20 साल पहले किस्तों में एक प्लॉट खरीदा किसकी कीमत 1लाख 5हजार रुपये थी। साथ ही वर्तमान कीमत 30 लाख रूपये आकि जा रही है। जिसकी संपूर्ण किस्त जमा करने के बाद भी प्लॉट की रजिस्ट्री और कब्जे को लेकर पिछले कई सालों से अधिकारियों के चक्कर के बावजूद आज तक किसी भी तरह की कार्यवाही नही हुई अब परेशान केवल जैन ने आत्महत्या जैसे कदम उठाने की बात कही है।

Videos similaires